European Parliament

जम्मू कश्मीर की स्थिति जानने के लिए यूरोपीय सांसदों का दल श्रीनगर में

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए यूरोपीय देशों (European countries) के बीस सांसदों का एक शिष्‍टमंडल (delegation) 29 अक्टूबर, 2019 को श्रीनगर पहुंच गया ।

यूरोपीय संघ के सांसदों (Members of the European Parliament ) का यह शिष्टमंडल संविधान के अनुच्छेद 370 के अंतर्गत जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा निरस्त किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के निर्णय के बाद राज्य का दौरा करने वाला पहला विदेशी शिष्टमंडल है।

इसमें यूरोपीय संसद ( European Parliament) के इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड से संबंधित सदस्‍य शामिल हैं।

शिष्टमंडल ने श्रीनगर (Srinagar) में कई बैठकें कीं। शिष्टमंडल को बादामी बाग छावनी में सेना की 15वीं कोर मुख्यालय में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा समेत समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

Photo :  Vice President, M. Venkaiah Naidu interacting with the Members of European Parliament, in New Delhi on October 28, 2019

यूरोपीय संसद ( European Parliament) के शिष्टमंडल ने श्रीनगर के में स्थानीय लोगों, हाउटबोट मालिकों और अन्य लोगों के साथ भी मुलाकात की।

शिष्टमंडल ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सोमवार को इस यूरोपीय संसद ( European Parliament) के शिष्टमंडल को राज्य के बारे में जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संसद ( European Parliament) के शिष्टमंडल को बताया कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।