Evening swearing in of the new government under the leadership of Nitish Kumar

नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शाम शपथ ग्रहण

पटना, 28 जनवरी।  नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार का शाम पांच बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होना तय हो गया है। अगर ऐसा हुआ तो रिकॉर्ड 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले आज सुबह इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर निकलते समय नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा, ”आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है। ”
नीतीश कुमार ने त्यागपत्र के बाद दो घंटे के अंदर ही भाजपा और उसके सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
भाजपा विधानमंडल दल के नेता सम्राट चौधरी और विधानसभा में विधायक दल के नेता विजय सिन्हा के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए समर्थन का पत्र सौंपा। उनके साथ बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे ।
ऐसा माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी और विधानसभा में विधायक दल के नेता विजय सिन्हा नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे।