Director and screenwriter Darshan Laad

फिल्म निर्माता, निर्देशक लाड का मुंबई में निधन

इंदौर, 6 नवंबर| मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासी कई फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक दर्शन लाड (91) का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। लाड परिवार के पारिवारिक मित्र जितेंद्र सुराना ने आईएएनएस को बताया, “लाड पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने रविवार अंतिम सांस ली। उन्होंने कई फिल्मों काा निर्माण व निर्देशन भी किया है और इसके साथ कई टीवी धारावाहिक की पटकथा भी लिखी है।”

सुराना ने बताया कि लाड का जन्म और शिक्षा इंदौर के होलकर कॉलेज में हुई। वे उसके बाद मुंबई चले गए।

लाड ने लगभग 60 वर्ष पूर्व फिल्म निर्देशक रामचंद्र ठाकुर के सहायक के तौर पर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होने संगीत सम्राट तानसेन, वीर दुर्गादास जैसी फिल्मों का निर्माण किया और फिल्म ‘दूर-दूर, पास-पास’ का निर्देशन किया।

उन्होंने इसके अलावा ओम नम: शिवाय, जय हनुमान और शिवपुराण टीवी धारावाहिक की पटकथा भी लिखी। वे अंतिम समय में ‘नमामि देवी नर्मदे’ की पटकथा लेखन में व्यस्त थे।         –आईएएनएस

(फाइल फोटो)