Jitendra Singh

पेंशनभोगी नागरिकों का सेना के शहीदों के लिए आर्थिक सहयोग

नई दिल्ली, 1 जून (जनसमा)|  पेंशनभोगी वरिष्‍ठ नागरिकों ने मानवीय व्‍यवहार का प्रदर्शन करते हुए सेना और अर्द्धसैनिक बल के शहीदों के परिवारों के लिए  आर्थिक सहयोग देकर उच्च मानवीय मूल्यों के साथ देश की रक्षा में लगे जवानों के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया है। पेंशनभोगी वरिष्‍ठ नागरिकों ने सेना और अर्द्धसैनिक बल के शहीदों के लिए धनराशि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री, डॉ. जितेन्‍द्र सिंह को भेंट की।

भारत पेंशनभोगी समाज के महासचिव एस.सी महेश्‍वरी के नेतृत्‍व में वरिष्‍ठ सेवा निवृत्‍त नागि‍रकों ने  डॉ. जितेन्‍द्र सिंह से मुलाकात की और विभिन्‍न पेंशन भोगियों की ओर से धन के रूप एकत्रित राशि का चेक भेंट किया।

चेक के साथ संलग्‍न पत्र में कहा गया है कि भारत पेंशनभोगी समाज 725 पेंशनभोगी संघों का नेतृत्‍व करता है और सरकार के प्रति दृढ़ता से खड़ा होने का संकल्‍प व्‍यक्‍त करता है।

समाज आग्रह करता है कि हमारे सैनिकों और अर्द्धसैनिक बलों का अपमान करने वाले तथा आतंकवादियों के विरूद्ध कार्रवाई में बाधा डालने वालों के विरूद्ध सख्‍ती बरती जाए।