उत्तर प्रदेश में बाढ़, 11 की मौत

लखनऊ, 20 अगस्त | उत्तर प्रदेश में भारी बाढ़ से 11 लोगों की मौत हो गई। बुंदेलखंड में एक दिन में ही मिट्टी के घर ढह गए। बांदा जिले और माहोमा में पांच लोगों की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है।

भारी बारिश से कानपुर के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को घर ढह गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी है।

फोटो : गंगा नदी में आई बाढ़ से इलाहाबाद के निचले इलाकों में 19 अगस्त, 2016 को भरा पानी। (आईएएनएस)

जिला प्रशासन अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों के परिवार वालों के लिए चार लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है।

इलाहाबाद में बारिश की वजह से घर ढहने से 12 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई जबकि सीतापुर में घर की छत ढहने से एक शख्स मारा गया।

अधिकारियों का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से बीते 24 घंटों में जलस्तर 20 फुट तक बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिला अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाने को कहा है।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, उन्होंने 21 बाढ़ प्रभावित जिलों में 2,500 हैंडपंप लगवाने के भी आदेश दिए हैं ताकि पीने योग्य पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।          –आईएएनएस