Monsoon

2018 में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वर्षा का पूर्वानुमान

पूरे देश में मासिक वर्षा जुलाई माह के दौरान लम्‍बी अवधि के औसत का 101 प्रतिशत और अगस्‍त के दौरान 94 प्रतिशत होने की संभावना है, जिसमें ± 9 प्रतिशत की मॉडल त्रुटि हो सकती है।

मौसम विभाग ने के माॅनसून का अनुमान जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2018 में दक्षिण-पश्चिम माॅनसून सीजन (जून से लेकर सितंबर तक) के दौरान पूरे देश में वर्षा की मात्रा एलपीए का 97 प्रतिशत रहने की संभावना है, जिसमें ± 4 प्रतिशत की मॉडल त्रुटि हो सकती है यानी इसमें चार प्रतिशत की बढ़त-कमी हो सकती है।

माॅनसून सीजन के दौरान क्षेत्रवार वर्षा उत्‍तर-पश्चिम भारत में एलपीए का 100 प्रतिशत, मध्‍य भारत में एलपीए का 99 प्रतिशत, दक्षिणी प्रायद्वीप में एलपीए का 95 प्रतिशत और पूर्वोत्‍तर भारत में एलपीए का 93 प्रतिशत होने की संभावना है। इन सभी आंकड़ों में ± 8 प्रतिशत की मॉडल त्रुटि हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अब पूरे देश में वर्षा के लिए दूसरे चरण का दीर्घावधि पूर्वानुमान तैयार किया है। इसी तरह आईएमडी ने पूरे देश में जुलाई एवं अगस्‍त के लिए मासिक वर्षा के पूर्वानुमान और भारत के 4 व्‍यापक भौगोलिक क्षेत्रों (उत्‍तर-पश्चिम भारत, पूर्वोत्‍तर भारत, मध्‍य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप) के लिए मानसून वर्षा के पूर्वानुमान तैयार किए हैं। 6 मानदंडों वाली सांख्यिकीय समष्टि पूर्वानुमान प्रणाली (एसईएफएस) और परिचालन मानसून मिशन जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली (एमएमसीएफएस) का उपयोग कर पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानूसन सीजन (जून-सितंबर) के दौरान वर्षा के लिए दूसरे चरण का पूर्वानुमान तैयार किया गया था।

प्रशांत और हिन्‍द महासागर में समुद्र तल पर तापमान की स्थितियां :

पिछले वर्ष के सप्‍ताहांत के उत्‍तरार्ध में भूमध्यरेखीय प्रशांत में विकसित सामान्‍य ‘ला नीना’ परिस्थितियों से लेकर इस वर्ष के आरंभ में तथा वर्तमान में कमजोर ‘ला नीना’ परिस्थितियां रहने के कारण ईएनएसओ परिस्थितियां बिल्‍कुल निष्प्रभावी रहीं।
अन्‍य वैश्विक जलवायु मॉडलों से यह संकेत मिला है कि मानसून सीजन की ज्‍यादातर अवधि के दौरान भी प्रशांत महासागर पर स्थितियां निष्‍प्रभावी रहने की संभावना है और मानसून सीजन के बाद कमजोर ‘अल नीनो’ परिस्थितियां बन जाने की संभावना है।
मानसून मिशन संयोजित पूर्वानुमान प्रणाली (एमएमसीएफएस)

एमएमसीएफएस पर आधारित नवीनतम प्रायोगिक पूर्वानुमान से यह पता चला है कि वर्ष 2018 के मानसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान पूरे देश में मानसून की औसत वर्षा एलपीए का 102 प्रतिशत रहने की संभावना है। हालांकि, इसमें ± 4 प्रतिशत का अंतर हो सकता है।

वर्ष 2018 में दक्षिण – पश्चिम मानसून वर्षा के लिए दूसरे चरण का परिचालन पूर्वानुमान

मात्रा की दृष्टि से मानसून सीजन के दौरान कुल वर्षा एलपीए का 97 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, इसमें ± 4 प्रतिशत का अंतर हो सकता है। वर्ष 1951 से लेकर वर्ष 2000 तक की अवधि के दौरान पूरे देश में एलपीए वर्षा 89 सेंटीमीटर आंकी गई है।

देश भर में मानसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान वर्षा की 5 श्रेणियों वाले संभाव्यता पूर्वानुमानों का उल्‍लेख नीचे किया गया है :

 

श्रेणी वर्षा की रेंज

(एलपीए का %)

पूर्वानुमान संभाव्‍यता

(%)

जलवायु संबंधी संभाव्‍यता

(%)

कम < 90 13 16
सामान्‍य से कम 90 – 96 28 17
सामान्‍य 96 -104 43 33
सामान्‍य से अधिक 104 -110 13 16
अधिक > 110 3 17

व्‍यापक भौगोलिक क्षेत्रों में सीजन (जून-सितम्‍बर) के दौरान वर्षा

मानसून सीजन के दौरान क्षेत्रवार वर्षा उत्‍तर-पश्चिम भारत में एलपीए का 100 प्रतिशत, मध्‍य भारत में एलपीए का 99 प्रतिशत, दक्षिणी प्रायद्वीप में एलपीए का 95 प्रतिशत और पूर्वोत्‍तर भारत में एलपीए का 93 प्रतिशत होने की संभावना है। इन सभी आंकड़ों में ± 8 प्रतिशत की मॉडल त्रुटि हो सकती है।