gangestar tribute

गैंगस्टर आनन्दपाल प्रकरण, 12 हजार नहीं सात उपद्रवी

जयपुर,16 जुलाई (जनसमा)।  कुख्यात एवं इनामी गैंगस्टर आनन्दपाल प्रकरण में 12 हजार लोगों में से सात उपद्रवियों को तलाश कर पुलिस उन्हें आरोपी बनाएगी। आनन्दपाल के गांव सांवराद में हुई श्रद्धांजलि सभा के में 12 हजार लोग आए थे और वहां उपद्रव हुआ था।

पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने यह जानकारी शनिवार की घटना पर दर्ज हुई एफआईआर के बारे में स्थिति स्पष्ट की है।

People participate in a programme organised to pay tribute to gangster Anandpal Singh in Saanvrad village of Rajasthan’s Nagaur district on July 13, 2017. (Photo: IANS)

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि थाना प्रभारी जसवंतगढ़ ने उन्हें अवगत कराया है कि एफआईआर के कॉलम संख्या 7 में 12 हजार की संख्या अंकित किये जाने का तात्पर्य यह है कि घटना के दिन घटना स्थल पर करीब 12 हजार लोग एकत्रित हुए थे। उनमें से ही आरोपियों की पहचान करना शेष है। इसलिए एफआईआर के कॉलम संख्या 7 में ’12 हजार में से आरोपियों की पहचान शेष है’ अंकित किया जाना था। इसका अर्थ यह नहीं है कि 12 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया है।

अजमेर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है। किसी भी निर्दोष व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाया जाएगा।