Naqvi

देश के 100 जिलों में गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र

नई दिल्ली, 06 जुलाई (जनसमा)। देश के 100 जिलों में गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र की स्थापना होगी तथा आने वाले 6 महीनों में हैदराबाद, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, नागपुर, औरंगाबाद, भोपाल, इंदौर, इलाहाबाद, मैसूर, चेन्नई, गोवा, गौहाटी, कोलकता, पटना, किशनगंज, देहरादून, शाहजहांपुर, रामपुर, रांची, गिरीडीह, मेवात, तिजारा, पानीपत, दिल्ली, उधमसिंह नगर, अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई आदि स्थानों पर ये केंद्र शुरू किये जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के रिकॉर्ड संख्या में नौजवान, जिसमे लगभग 50 मुस्लिम भी शामिल हैं, 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। जम्मू और कश्मीर के बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट ने 10वी रैंक हासिल की। यह नतीजे दर्शाते हैं की अल्पसंख्यक समुदाय में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस जरुरत है उन्हें मौका और बेहतर माहौल मुहैय्या कराने की।

The Minister of State for Minority Affairs (Independent Charge) and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi chairing the general body meeting of Maulana Azad Education Foundation, in New Delhi on July 06, 2017.

नकवी मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी मीटिंग और जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

“नई उड़ान” योजना के तहत अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के 7 सफल उम्मीदवारों में 5 मुस्लिम समाज के और 2 जैन समुदाय से हैं।