लड़कियों को ‘वंडर वुमन’ बनने की जरूरत : गैल गैडट

लॉस एजेंलिस, 8 मार्च | इजरायली अभिनेत्री गैल गौडोट का कहना है कि लड़कियों को अपने जीवन में वंडर वुमन बनने की जरूरत होती है। 31 वर्षीय अभिनेत्री इस साल आने वाली फिल्म ‘वंडर वुमन’ में एक सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगी। उनका कहना है कि युवा लड़कियां चाहती हैं कि जब वह बड़ी हो रही हों, तो उनकी देखरेख के लिए कोई उनके पास हो।

गैल ने वेबसाइट ‘कोलाइडर’ से कहा, “मैं बताना चाहती हूं कि इस फिल्म की वंडर वुमन लिंगभेदी नहीं है। उसके लिए यह कोई मुद्दा ही नहीं है। वह उस दुनिया से आई है जहां पुरुष व महिलाएं समान होती हैं। वह महसूस करती है कि वह सब कुछ कर सकती है और उसे वह करना चाहिए।”

पैटी जेनकिंस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वंडर वुमन’ में क्रिस पाइन, कोनी नील्सन, रॉबिन राइट, डैनी हस्टन, एलेना अनाया और लूसी डेविस सहित कई अन्य कलाकार नजर आएंगे।   –आईएएनएस