Sardar Sarovar

सरदार सरोवर बाँध के डूब प्रभावित परिवारों को राहत देने का निर्णय

मध्य प्रदेश सरकार ने सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam) के डूब प्रभावित परिवारों (submersion affected families )  को राहत देने का निर्णय लिया है।

नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा है कि टीन के शेड्स में रहने वाले पात्र प्रत्येक परिवार को मकान के लिये 5 लाख 80 हजार रुपये का अनुदान शीघ्र दिया जाएगा।

बघेल ने आज नर्मदा भवन में नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में चर्चा करते हुए यह जानकारी दी।

बैठक में सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam ) का जल-स्तर एवं पुनर्वास के संबंध में चर्चा की गई।

चर्चा के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया।

बघेल ने निर्देश दिये कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिये गये सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam)  डूब प्रभावित ग्रामों की ग्राम-स्तरीय समिति का गठन कर प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए।सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam)  डूब प्रभावित ग्रामों की ग्राम-स्तरीय समिति का गठन कर प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए।

उन्होंने बताया कि बोट व्यवस्था में लगे नाविकों को तत्काल भुगतान करने को कहा गया है। इसके लिये जिला स्तर पर राशि उपलब्ध कराई गई है।

 सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam)  डूब क्षेत्र के प्रभावित किसानों के विभिन्न प्रकरणों का बीमा कम्पनियों से समन्वय कर दावा राशियों का निराकरण करवाया जाएगा। सर्वे के बाद डूब से प्रभावित पात्र विस्थापितों को पात्रतानुसार लाभ दिया जाएगा।