गोवा : मुख्यमंत्री पर्रिकर ने गृह, वित्त विभाग अपने पास रखा

पणजी, 20 मार्च | गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को गृह एवं वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास रखा और अन्य 9 कैबिनेट मंत्रियों को एक-एक मंत्रालय आवंटित किया। भाजपा के दो मंत्रियों फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकाईकर को क्रमश: शहरी विकास और विद्युत मंत्रालय जबकि गोवा फारवर्ड वार्टी के तीन विधायकों विजय सरदेसाई, विनोद पलिनेकर और जयेश सलगावकर को क्रमश: टाऊन और कंट्री प्लानिंग, जल संसाधन विभाग और आवास बोर्ड दिया है।

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों सुदीन धवलिकर और मनोहर अजगांवकर को क्रमश: लोक निर्माण विभाग और पर्यटन मंत्रालय दिया गया है।

निर्दलीय विधायक रोहन खॉन्टे और गोविंद गावडे को क्रमश: राजस्व तथा कला एवं संस्कृति मंत्रालय आवंटित किया गया है।

इससे पहले दिन में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा द्वारा औपचारिक तौर पर मंजूरी दिए जाने के बाद सोमवार को राज्य सरकार के राजपत्र में मंत्रालयों के आवंटन को अधिसूचित किया गया।

पर्रिकर ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर 14 मार्च को शपथ ली थी।   –आईएएनएस

(फाइल फोटो)