बिहार ने पिछले 1 दशक में बेहतर प्रगति की : हामिद

पटना, 9 सितंबर | उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी ने यहां शुक्रवार को कहा कि कानून का शासन विकास के लिए काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले एक दशक में बेहतर प्रगति की है, परंतु प्रति व्यक्ति आय के मामले में अभी भी यह राज्य बहुत पीछे है। अंसारी अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा के अंतिम दिन पटना में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के 90वें स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक दुनिया के निवासी हैं, इस कारण प्रतिस्पर्धा तो रहेगी ही।

फ़ाइल फोटो: आईएएनएस

उपराष्ट्रपति ने कहा, “आजादी के संदर्भ में बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है। बिहार विकसित राज्यों की राह पर है और यहां कौशल विकास में उन्नति हुई है, परंतु अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।” उन्होंने हाल ही में बिहार में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताई।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

चैंबर की ओर से अतिथियों को पौधे भेटकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व उपराष्ट्रपति पटना के संत माइकल स्कूल गए और वहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को उपराष्ट्रपति नालंदा के राजगीर गए थे, जहां नालंदा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से उन्होंने मुलाकात की थी और प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों का अवलोकन किया था।            –आईएएनएस