बिहार : गोपालगंज में मृतकों की संख्या 15 तक पहुंची

गोपालगंज, 18 अगस्त | बिहार के गोपालगंज जिले में संदिग्ध परिस्थिति में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है जबकि अभी भी कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इस घटना की वजह जहरीली शराब पीना बताई जा रही है।

गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि बुधवार की रात इलाजरत दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि अभी भी चार लोगों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात शवों के पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आई जिसमें किसी के भी शरीर से शराब की मात्रा नहीं पाई गई।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों ने शराब पीने की बात कही है। इस आधार पर ही मृतकों का विसरा एकत्र किया गया है और फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।

कुमार ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर ही कई जगहों पर छापेमारी की गई है और लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें मृतक के घर जाकर उनके परिजनों का बयान दर्ज कर रही हैं।

मृतक के परिजनों का कहना है कि जान गंवाने वालों ने मंगलवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ के खजूरबानी इलाके की एक अवैध शराब भट्ठी से शराब पी थी और दोपहर के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी थी।

गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल महीने से सभी प्रकार के शराबा की बिक्री और सेवन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।          –आईएएनएस