भारत की नवाचार रैंकिंग में सुधार के लिए टीम

नई दिल्ली, 19 अगस्त | सरकार ने शुक्रवार को एक टीम के गठन की घोषणा की, जो नवाचार के क्षेत्र में देशों के वैश्विक सूचकांक में भारत की रेटिंग सुधारने के लिए सलाह देगी। नीती आयोग, औद्योगिक नीति एवं संर्वधन विभाग तथा उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2016 की रपट जारी करते हुए कहा, “मैं यह घोषणा करती हूं कि विभाग (वाणिज्य मंत्रालय) की ओर से एक टीम गठित की जाएगी, जो नवाचार के क्षेत्र में भारत का स्थान बेहतर करने के बारे में विचार करेगी।”

सीतारमण ने कहा, “इस टीम में सरकार और सरकार से बाहर के सदस्य शामिल होंगे। वे चुनौतियों की पहचान करेंगे और नवाचार के क्षेत्र में भारत की कमजोरी की पहचान करेंगे और इसके लिए सरकार क्या कर सकती है, इसकी सलाह देंगे। वे बताएंगे कि सरकार को कहां दखल देनी चाहिए और कहां दखल नहीं देनी चाहिए।”

इस साल जारी किए गए नौंवे ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रपट में भारत ने अपनी रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में 15 स्थानों का सुधार किया है और 81वें स्थान से चढ़कर 66वें स्थान पर आ गया है।

–आईएएनएस