Central Hall

संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में 30 जून की आधी रात को होगा जीएसटी का लोकार्पण

नई दिल्ली, 20 जून (जनसमा)। वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी का धूम-धड़ाके के साथ 30 जून की आधी रात को लोकार्पण होगा। उस दिन आधी रात को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में बैठक होगी और इस कभी न भुलाए जा सकने वाले अवसर के साक्षी होंगे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चुने हुए जनप्रतिनिधि तथा नौकरशाह।

30 जून की रात्रि को जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजाएगी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जीएसटी का लोकार्पण करेंगे। उस समय वहां पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, दो पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह और एच.डी. देवगौड़ा के भी उपस्थित रहने की संभावना है।

फाइल फोटो : एक समारोह के दौरान संसद भवन का केन्द्रीय कक्ष

उस मध्यरात्रि को संसद भवन के बाहर और भीतर एक जश्न का माहौल होगा। इस समारोह में सरकार की मंशा सभी विशिष्टजनों को बुलाने की है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया है कि सभी सांसद, देश के सभी राज्यों के वित्तमंत्री, जीएसटी काउंसिल के सभी सदस्य, एम्पाॅवर कमेटी के चेयरपर्सन रात को 12 बजे समारोह में उपस्थित होंगे। राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है।

वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी देश में अधिक सक्षम कर व्यवस्था होगी। इससे न केवल राजस्व बढ़ेगा बल्कि केन्द्र तथा राज्य सरकारांें की व्यय क्षमता भी बढ़ेगी।