गुजरात के ऊर्जा मंत्री पटेल ने रेल मंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली,  27 जुलाई (जनस)। गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल ने मंगलवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की।

आधे घंटे की बैठक के दौरान रेल मंत्री से पेशकश करते हुए  गुजरात के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गुजरात रेलवे को रेलवे और राज्य के आपसी हितों को देखते हुए बिजली की आपूर्ति कर सकता हैं।

फोटो: सुरेश प्रभु एवं सौरभभाई पटेल

सुरेश प्रभु ने सकारात्मक जवाब दिया और संभावनाओं को तलाशने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक जल्द ही रेल मंत्रालय में होगी।

पटेल ने चर्चा के दौरान कोयला भाड़ा को तर्कसंगत बनाने तथा गुजरात से संबंधित रेलवे के अन्य मुद्दों को भी उठाया। रेल मंत्री ने गुजरात सरकार की सभी चिंताओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।