हरियाणा : अगले एक वर्ष में एलईडी लाईटों से रोशन होंगी सभी सरकारी इमारतें

चण्डीगढ़, 25अप्रैल (जनसमा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में आगामी एक वर्ष की समयावधि में सभी सरकारी भवनों में एलईडी लाईटे लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोमवार को पलवल जिला के दुधौला गांव में रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 01 करोड़ 11 लाख एलईडी लाईटें लगवाई जा चुकी हैं और आगमी एक वर्ष में 03 करोड़ लाईटे लगवाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आदर्श गांव बनाने की योजना को गति देने की दिशा में गांवों में विकास की स्थिति व आवश्यकताओं का विवरण प्राप्त करने के लिए एक वैबसाइट बनाई गई है। इसके अतिरिक्त स्वप्रेरित आदर्श गांव योजना के अंतर्गत भी कार्यक्रम को ओर अधिक गति दी जाएगी।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में विकास को अभूतपूर्व रूप से गति देने की दिशा में इस बार 01 लाख करोड़ रूपये से अधिक का बजट बनाया गया है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, उद्योग, खेल, पेयजल, महिला सशक्तिकरण व समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न नीतियों एवं योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों एवं वर्गों का विकास करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न परिवारों को 06 लाख घरेलू गैस सिलेण्डर वितिरित किए जा चुके हैं। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि ऐसे व्यक्ति हाथ खड़े करे जिनके घरों में गैस सिलेण्डर नहीं हैं। ऐसे व्यक्तियों द्वारा हाथ खड़े किए जाने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अविलम्ब रूप से इन लोगों को तत्काल घरेलू गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाएं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने घरेलू गैस सिलेण्डर से वंचित रहे सभी परिवारों को अविलम्ब रूप से गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हुए हैं।

(फाइल फोटो)