डेनमार्क के साथ जुड़ सकती हैं हरियाणा की सहकारी दुग्ध समितियां

चंडीगढ़, 10 मई (जनसमा)। दुग्ध उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण (Milk food processing) क्षेत्र में डेनमार्क की भारत में रूचि है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दुग्ध उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में हरियाणा की सहकारी दुग्ध समितियों को जोडऩे की दिशा में डेनमार्क के साथ किसी व्यापक योजना के लिए विचार किया जाए।

फाइल फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मंगलवार को सायंकाल डेनमार्क में भारतीय राजदूत राजीव सहारे ने हरियाणा में दुग्ध उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र तथा कृषि आधारित व डेरी फार्मिग क्षेत्र में डेनमार्क की सहभागिता की संभावनाओं के संर्दभ में हरियाणा के मुख्यमंत्री के समक्ष विषय के विभिन्न बिंदुओं बारे विवरण प्रस्तुत किया।

राजीव सहारे ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ दुग्ध उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र व अन्य संबंधित क्षेत्रों के संदर्भ में हुई बैठक को परिणामदायक बताया। बैठक में हरियाणा के मुख्य सविच डी.एस. ढेसी भी मौजूद रहे। डेनमार्क के साथ भारत सरकार के पूर्व में हो चुके एमओयू के अंतर्गत हरियाणा में डेनमार्क के साथ दुग्ध उत्पाद के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र व अन्य संबंधित क्षेत्रों में सहभागिता व तकनीकी सहभागिता के संदर्भ में बैठक में विचार विमर्श हुआ।

बैठक में हरियाणा के फूड-पार्कों में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में डेनमार्क की कम्पनियों द्वारा निवेश की सम्भावनाओं बारे भी बातचीत हुई। नवम्बर माह में भारत में होने वाली वर्ल्ड समिट में डेनमार्क की कम्पनियों द्वारा हरियाणा में निवश की संभावनाओं बारे भी जिक्र हुआ।

बैठक में पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनी शेखरी, कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के महानिदेशक डॉ. जी.एस. जाखड़, बागवानी विभाग के निदेशक अर्जुन सैनी, दिल्ली में हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त सक्सेना मौजूद रहे।