विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर और कॉलेज खोलेगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़, 05 मई (जनसमा)। दिन-ब-दिन कॉलेजों में बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या से आ रही परेशानियों को दूर करने के हरियाणाा सरकार प्रदेश के 10 किलोमीटर की परिधि में कालेज खोलेगी। इसके अलावा गुरूग्राम व फरीदाबाद जैसे अधिक आबादी वाले शहरों के कालेजों, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है, में भी अन्य कालेज खोले जाएंगे।

बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में 10 किलोमीटर की परिधि में कालेज खोलने को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के अलावा उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. महावीर सिंह, निदेशक ए.श्रीनिवास भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को विभागीय अधिकारियों ने पूरे प्रदेश का जिला वाइज कालेजों का खाका नक्शे के माध्यम रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर शहरों में कालेजों की संख्या काफी है, यद्यपि गुरूग्राम व फरीदाबाद जैसे अधिक आबादी वाले शहरों में तो कुछ कालेजों में विद्यार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। इसके अलावा जिन शहरी कालेजों में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है उनमें भार कम करने के लिए भी शहरों में नए कालेज शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसी भी विद्यार्थी को उच्चतर शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

(फाइल फोटो)