Kaptan Singh Solanki

हरियाणा के राज्यपाल ने गुरुग्राम का दौरा किया

गुरुग्राम, 6 दिसम्बर | एक्सप्रेसवे पर यातायात की समस्याएं झेल रहे लोगों ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने शनिवार को गुरुग्राम का दौरा कर यातायात के निर्बाध प्रवाह के लिए नाकाबंदी हटाने के लिए कहा। दो दिसम्बर की आधीरात से टोल टैक्स संग्रह शुरू कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच सोलंकी के दौरे की योजना थी। राज्यपाल रेवाड़ी में थे और उनके कार्यक्रम में गुरुग्राम का दौरा भी शामिल था।

खेड़की दौला टोल प्लाजा में नाकाबंदी को हटा दिया गया है। शनिवार सुबह, टोल प्लाजा पर बड़ा जाम देखने को मिला, लेकिन सोलंकी के दौरे के बाद यात्रियों को राहत मिली।

एमसीईपीएल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.रघुरमन ने आईएएनएस को बताया कि यात्रियों की मदद के लिए 65 स्वैप मशीनें रखी गई हैं।

रघुरमन ने कहा कि एनएचएआई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवारों की मदद के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है।

खेड़की दौला पुलिस थाने के अधिकारी यशवंत सिंह ने आईएएनएस को बताया कि टोल प्लाजा के कर्मचारी और यात्री एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।

सिंह ने कहा कि करीब 50 पुलिसकर्मियों को खेड़की दौला गांव में तैनात किया गया है, ताकि यातायात स्थिर रहे।–आईएएनएस

(फाइल फोटो )