वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता देने में हरियाणा सबसे आगे

चण्डीगढ़, 14 जून (जनसमा)। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 60 वर्ष से अधिक की आयु के लगभग 14.50 लाख से अधिक वृद्घजनों को 1600 रुपये मासिक का वृद्घावस्था सम्मान भत्ता दिया जाता है तथा हर वर्ष इसमें 200 रुपये की वृद्घि करने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, वर्तमान सरकार ने सभी जिला सचिवालयों में हैल्प डेस्क स्थापित करने के साथ-साथ हरियाणा परिवहन की बसों के किराये में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है।

‘विश्व वृद्घजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ की पूर्व संध्या पर ‘हैल्प एज इंडिया’ की पुस्तिका का विमोचन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने यह बातें कहीं। बेदी ने हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री के रूप में प्रदेश के वृद्घजनों का अभिनंदन करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में असहाय वृद्घजनों की पहचान करें और सरकार को इसकी जानकारी दें।

उन्होंने कहा कि वृद्घजनों के लिए अनेक पुरस्कार भी लागू किए गए हैं जिनमें आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार, साहस एवं शौर्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ स्वेच्छिक संगठन पुरस्कार, वरिष्ठ चित्रकार, मूर्तिकार व संगीतकार पुरस्कार, वरिष्ठ नागरिक खेल अभ्यास विभूति पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ ओल्ड ऐज होम व डे-केयर सेंटर पुरस्कार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत हर वर्ष वृद्घजन दिवस के अवसर पर एक-एक लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाते हैं।