HD Kumarswamy

एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुद्धवार शाम बेंगलुरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

कैबिनेट में कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री सहित 22 मंत्री और जेडी (एस) के मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के अनेक नेता शामिल हुए इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , बसपा प्रमुख मायवती, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, शरद यादव और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी थे।

याद रखने की बात है कि 19 मई को फ्लोर टेस्‍ट से पहले ही बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था।