Alok Verma

उच्चाधिकार समिति ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाया

प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की चयन समिति ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को गुरुवार को उनके पद से हटा दिया।

इस समिति में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के प्रतिनिधि जस्टिस ए के सीकरी थे।

मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने आलोक वर्मा को सीबीआई के निदेशक के पद पर बहाल करने का आदेश दिया था।

टीवी फोटो आलोक वर्मा

यह आदेश आलोक वर्मा की याचिका पर दिया गया था। इसकी सुनवाई उच्चतम न्यायालय की ऐ खंड पीठ ने की थी जिसमें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई शामिल थे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने पर असहमति जताई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति के निर्णय से 36 घंटे पहले  ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 77 दिनों बाद  आलोक वर्मा ने पुनः निदेशक के पद की जिम्मेदारी संभाली थी।