देश में अभी भी विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा संस्थान नहीं: अखिलेश

लखनऊ, 12 सितंबर (जस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्तमान कॉम्पटीशन के दौर में सफल होने के लिए शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक बदलाव की जरूरत है। देश में अभी भी विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा संस्थान नहीं हैं। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए काफी काम किया है। अखिलेश रविवार को यहां मुमताज़ पी0जी0 कॉलेज में ‘उच्च शिक्षा: मुद्दे, चुनौतियां, सम्भावनाएं एवं रणनीति’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन के पश्चात् अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार शारदा प्रताप शुक्ल ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों का शीघ्र समाधान करेगी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि शिक्षक दीर्घकालिक बदलाव की ताकत रखते हैं।

समाजवादी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी सभी क्षेत्रों में विकास का काम करके लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है।

मुमताज पी0जी0 कॉलेज के प्रबन्धक व अपर महाधिवक्ता जफरयाब जीलानी ने कहा कि यह देश हमेशा से सेकुलर रहा है और आगे भी सेकुलर ही रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।