आईसीसी रैंकिंग : दक्षिण अफ्रीका को दूसरा स्थान

दुबई, 29 मार्च| न्यूजीलैंड के साथ हेमिल्टन टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंत 1-0 से जीत के साथ किया जिसे उसे दो अंक हासिल हुए। इन्हीं दो अंकों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में आस्ट्रेलिया से महज एक अंक आगे रहकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। भारत के खिलाफ 2-1 से हार झेलने वाली आस्ट्रेलिया को एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख पर रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला।

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई श्रृंखला एक अप्रैल से पहले आखिरी टेस्ट श्रृंखला थी। किवी टीम को दो अंकों का नुकसान हुआ है और वह पाकिस्तान से नीचे छठे स्थान पर आ गई है।

दूसरे स्थान का फैसला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट और न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर निर्भर था। अगर आस्ट्रेलियाई टीम वह टेस्ट मैच जीत जाती तो श्रृंखला भी उसके नाम होती, इसी बीच अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम हार जाती तो आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान के साथ सत्र का अंत करती।

भारत ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया को हराकर अपना शीर्ष स्थान कायम रखा। भारत की यह एक अप्रैल 2016 से अभी तक लगातार पांचवीं श्रृंखला जीत है। उसने इस बीच वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया को मात दी।

इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को अपने घर और उसके घर में मात दी। इसके अलाव दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया, श्रीलंका को भी मात दी।

आस्ट्रेलिया को इस बीच सिर्फ एक श्रृंखला जीत ही नसीब हुई जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी। उससे पहले श्रीलंका ने उसे अपने घर में और दक्षिण अफ्रीका ने उसे उसके घर में ही हराया था।

चौथे स्थान पर इंग्लैंड है। पाचंवें पर पाकिस्तान है। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को क्रमश: सातवां, आठवां, नौवां और 10वां स्थान मिला।    –आईएएनएस

(फाइल फोटो)