Rahul Gandhi

मैं संसद में बोलूंगा तो भूचाल आ जाएगा : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 9 दिसंबर | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल ने कहा कि यदि उन्हें संसद में बोलने का मौका दिया गया तो ‘भूचाल आ जाएगा’।

संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बीते एक महीने से मैं लोकसभा में बोलना चाहता हूं कि देशभर में नोटबंदी के बाद गरीबों के दिल में क्या है. लेकिन मुझे अपनी बात कहने से रोका जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “यदि वे मुझे संसद में बोलने की इजाजत देते हैं तो आप देखेंगे की भूचाल आ जाएगा।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, “वह पूरे देशभर में भाषण दे रहे हैं, लेकिन लोकसभा में आने से डर रहे हैं। वह क्यों दूर भाग रहे हैं।”

मौजूदा शीत सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच नोटबंदी को लेकर हंगामा जारी है।

सरकार ने 8 नवंबर को यह कहकर 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दे दिया था कि इससे कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। अब, जब देशभर में नकदी की कमी पैदा हुई, तब कहा जा रहा है कि समूची अर्थव्यस्था को ‘कैशलेस’ करना है। –आईएएनएस