Jadhav

जाधव के मामले में न तो आरोप पत्र की काॅपी मिली, न ही फैसले की

नई दिल्ली, 16 अप्रैल | चाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को 10 अप्रैल 2017 को मौत की सजा सुनाये जाने के बाद से रविवार तक भारत को न तो आरोप पत्र की काॅपी मिली है न ही फैसले की।

इस मामले को लेकर पाकिस्तान स्थित भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने इस्लामाबाद में पाक के विदेश सचिव से भी मुलाकात की थाी।

भारत ने कहा कि इसके पहले 13 बार जाधव से काउंसल संपर्क की मांग की गई, लेकिन हर बार इंकार कर दिया गया।

समाचारों में बताया गया है कि पाक ने जाधव पर सात आरोप लगाये हैं।