National Flag of India

भारत ने मजार-ए-शरीफ पर आतंकी हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा की

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (जनसमा)। भारत ने 21 अप्रैल को अफगानिस्‍तान की मजार-ए-शरीफ पर किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। इस हमले में अफगान नेशनल डिफेंस फोर्स के बहादुर कर्मियों सहित अनेक लोगों की जान गई। भारत सरकार और भारत की जनता इस घटना पर संवेदना प्रकट करती है और इस कठिन समय में अफगानिस्‍तान की सरकार और वहां की जनता के साथ है।

यह आतंकी हमला अफगानिस्‍तान की सीमा के बाहर से आतंकवाद को समर्थन और आतंकवादियों की पनाह को समाप्‍त करने की आवश्‍यकता को याद दिलाता है। भारत सभी प्रकार के आतंकवाद का मुकाबला करने तथा आतंकवादी हिंसा फैलाने वालों को कानून के अधीन लाने में अफगानिस्‍तान का समर्थन करता है।