COVID-19

COVID-19 के चरण 3 के जोखिम को कम करने में जुटा भारत – डाॅ भार्गव

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava) ने  इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में भारत नाॅवेल कोरोनावायरस  (COVID-19)  चरण 3 के प्रसार (transmission of phase 3) के जोखिम (risk) को कम करने के लिए कार्रवाई कर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि भारत वर्तमान में नाॅवेल कोरोनावायरस  (COVID-19)  के प्रसार के चरण 2 (phase 2 of transmission)  में है।

डॉ. भार्गव ने स्वास्थ्य सुविधाओं (health facilities) के विवेकपूर्ण उपयोग (judicious use ) और  आइसोलेशन सुविधाएं (quarantine facilities ) बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।

File photo Dr Balram Bhargava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने यह जानकारी शुक्रवार , 20 मार्च,2020 को दी।