भारत जाधव को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा : सुषमा स्वराज

नई दिल्ली, 18 मई(जनसमा)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले की सराहना की और कहा कि भारत जाधव को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि आईसीजे ने गुरुवार को मामले पर फैसले सुनाते हुए पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा कथित जासूसी के मामले में भारतीय नागरिक जाधव के खिलाफ सुनाई गई मौत की सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी है।

आईसीजे का फैसला आने के बाद सुषमा ने ट्वीट किया, “मैं देश को आश्वस्त करना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।”

सुषमा ने ट्वीट किया, “आईसीजे का आदेश जाधव के परिवार वालों और भारतीय नागरिकों के लिए राहत की तरह आया है।” उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, “हम आईसीजे के समक्ष भारत का पक्ष प्रभावी तरीके से रखने के लिए हरीश साल्वे के आभारी हैं।”

(फाइल फोटो)