राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंगा राजपथ

जयपुर, 14 अगस्त (जस)। नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित ‘भारत पर्व’ में शनिवार को राजस्थान पर्यटन एवं प्रवासी राजस्थानियों की दिल्ली स्थित संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रंगारंग प्रस्तुति ने पंडाल में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अणुव्रत समिति के बच्चों द्वारा मां तुझे सलाम, वंदे मातरम देशभक्ति गीत का जोश भरा प्रस्तुतिकरण कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसी समिति की ओर से मनलुभावन घूमर नृत्य भी किया गया। गीत के बोल थे जय-जय राजस्थान, कितनों ही करा बखान पीथल-पाथल की धरती रो। अणुव्रत समिति की ओर से चंग नृत्य भी पेश किया गया।

राजस्थान अकादमी द्वारा बच्चों ने आओ जी पधारों म्हारे देश तथा राजस्थान क्लब द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। आयो-आयो तीज त्यौहार सुरंगों सावन आयो। राजस्थान कल्याण परिषद, नोएडा द्वारा कालबेलियां नृत्य की प्रस्तुति से पंडाल में उपस्थित दर्शक झूम उठे और पंडाल तालियों से गूंज उठा।

सपेरा बने अरविन्द सोनी ने जो भावभंगिमाएं व बीन बजाई उसके लिए वह सबकी निगाहों के आकर्षण के केन्द्र रहे। राजस्थान विकास समिति ने त्यौहारों नृत्य किए। इसमें गणगौर, तीज, बच्छ, बारसी, होली से जुड़े गीत थे।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉं गुणजीत कौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।