Air Traffic

भारत में 2017 में हवाई यातायात में भारी संभावनाएं : बोइंग

बेंगलुरू, 15 फरवरी | वैश्विक एयरोस्पेस कंपनी, बोइंग ने बुधवार को कहा कि भारत में 2017 के दौरान हवाई यातायात में भारी वृद्धि की संभावना है।

बोइंग कॉमर्शियल एयरप्लेन्स के एशिया प्रशांत एवं इंडिया सेल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश केसकर ने कहा, “हमने जो प्रमुख कारक देखे हैं उनमें मुद्रा दर, ईंधन मूल्य और विमानन कंपनियों के मुनाफे सभी अनुकूल हैं और हम भारत के व्यावसायिक हवाई क्षेत्र में मजबूत वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं।”

केसकर बेंगलुरू में चल रहे 2017 एयरो इंडया एयरशो 2017 में बोइंग द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमें भारत में 2017 में हवाई यातायात में वृद्धि की संभावना दिखती है और हम उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष घरेलू स्तर पर 10 करोड़ से अधिक यात्री यात्रा कर सकते हैं।”

केसकर के अनुसार, बोइंग भारत में विमानन कंपनियों को लगातार अत्यंत किफायती ईंधन खपत वाले और सक्षम विमान हर बाजार खंड में मुहैया कराता रहेगा।

उन्होंने कहा, “हम एयर इंडिया को इस वर्ष कई और 787 ड्रीमलाइनर्स की आपूर्ति करने और स्पाइसजेट व जेट एयरवेज को 2018 में 737 एमएएक्स की आपूर्ति करने को उत्सुक हैं।”

–आईएएनएस