Deuba and Modi

भारत और नेपाल की रक्षा और सुरक्षा एजेंसियों का तालमेल जरूरी

नई दिल्ली, 24अगस्त  (जनसमा)| प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र और सुरक्षा में सहयोग हमारी पार्टनरशिप का बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। हमारे सुरक्षा हित भी एक दूसरे पर निर्भर हैं और एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारी खुली सीमाओं का दुरुपयोग रोकने तथा दोनों देशों के लोगों की सुरक्षा के लिए रक्षा और सुरक्षा एजेंसियों के बीच गहरा तालमेल जरूरी बहुत अहम है।

यह बात  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने  नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउबा की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान  अपने वक्तव्य में कही।   देउबा भारत की पांच दिन की राजकीय यात्रा पर बुधवार को दिल्‍ली पहुंचे थे।  देउबा का  सवेरे राष्‍ट्रपति भवन में पारम्‍परिक तरीके से स्‍वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच प्रतिनिधिमण्‍डल स्‍तर की बातचीत के बाद हैदराबाद हाउस में गुरूवार को आठ समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये गये।

नरेन्‍द्र मोदी ने कहा  कि नेपाल में आई बाढ़ के संदर्भ में बात करेंतो मैंने भारत की तरफ से हर संभव सहायता का प्रस्ताव फिर दोहराया है। हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ नियंत्रण पर

मोदी ने कहा समन्वय और परामर्श को और मजबूत किया जाए और एक दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए इसके दीर्घकालिक समाधान पर सोचा जाए। 

नरेन्‍द्र मोदी ने देउबा को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा ने परस्पर सहयोग के हमारे प्रयासों को और गतिशीलता दी है। मुझे विश्वास है कि हमारी आज की चर्चा और जिन समझौतों पर हमने सहमति जताई है, वो हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक नई ऊर्जा का संचालन करेंगे।