मौत की सजा पाने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव निर्दोष : भारत

नई दिल्ली, 13 अप्रैल । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने संवाददाताओं से कहा “हमारे पास किसी तरह की कोई सूचना नहीं है और पाकिस्तान सरकार ने भी जाधव के बारे में हमें कुछ नहीं बताया है कि इस समय जाधव कहां हैं, उन्हें कब और कैसे गिरफ्तार किया गया और इस समय उनकी हालत कैसी है।”

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव निर्दोष हैं। स्पष्ट तौर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि नई दिल्ली को नहीं पता कि जाधव को कब और कहां से गिरफ्तार किया गया।

बागले ने कहा कि भारत जाधव को वापस लाने की कोशिशें कर रहा है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह इस दिशा में उठाए गए कदमों का खुलासा नहीं करना चाहेंगे।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि उन्हें जाधव की मौजूदा हालत के बारे में भी नहीं पता है, क्योंकि इस्लामाबाद ने जाधव से भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क के अनुरोधों को स्वीकार नहीं किया।

प्रवक्ता ने फिर से दोहराया कि जाधव के खिलाफ गोपनीय तरीके से हुई सैन्य अदालत की सुनवाई की कोई विश्वसनीयता नहीं हैं। बागले ने जाधव पर जासूसी और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लगाए गए आरोपों को भी आधारहीन करार दिया।