Indira Rasoi Yojana will be reviewed and shortcomings will be removed

इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा कर कमियों को दूर किया जाएगा

जयपुर, 6 जनवरी। राजस्थान सरकार इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा करके और इसमें निहित कमियों को दूर करके नई योजना के तहत राज्य में आम लोगों को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना की समीक्षा में कई कमियां पाई गई। वर्तमान मैन्यू में भोजन की मात्रा लगभग 450 ग्राम है जो पर्याप्त नहीं है। साथ ही, ऐसी जगहों पर रसोई संचालित की जा रही है जहां इनकी उपयुक्तता नहीं है। इसके अतिरिक्त मॉनिटरिंग हेतु स्थायी स्टाफ का अभाव है जिससे इसके निरीक्षण में कठिनाई होती है।

उन्होंने कहा कि रसाईयों में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक भोजन का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही, इनके संचालन हेतु उपयुक्त स्थान का प्रावधान किया जाएगा।

प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी जिससे अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जा सके।

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।