Inflation did not increase in proportion to the increase in income in the country

देश में आमदनी बढ़ने के अनुपात में महंगाई नहीं बढ़ी

नई दिल्ली, 01 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के मुताबिक देश में आमदनी बढ़ने के अनुपात में महंगाई नहीं बढ़ी है। सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार की उपलब्धियों की एक लंबी सूची की चर्चा की और कहा कि 8 लाख स्ट्रीट वेंडरों में से कई को तीसरी बार ऋण मिला है।

यहाँ याद रखना जरुरी है कि देश की जनता महंगाई से परेशां है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए पारंपरिक कारीगरों की मदद कर रही है। चाहे दिव्यांग हो या ट्रांसजेंडर, हर किसी को हमारी सरकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा है।

किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ देशभर के 11.8 करोड़ किसानों को मिल रहा है

सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने रिकॉर्ड समय में हर घर तक पानी, बिजली, बैंक खाते, रसोई गैस, पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 80 करोड़ लोगों को भोजन की चिंता से मुक्ति मिल गई है। हम 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

सीतारमण ने कहा बिना भेदभाव के सबका विकास और भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद पर नियंत्रण हमारी सरकार का लक्ष्य है। संसाधन बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से वितरित किये जाते हैं। जनधन खाते में डीबीटी के जरिये 34 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये. इससे सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर दिया।

सीतारमण ने कहा- जनता के आशीर्वाद से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 2014 में सत्ता संभाली तो देश सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा था। सरकार ने उन चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया। हमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान देने की जरूरत है; उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, हमारे युवा देश की उच्च आकांक्षाएं हैं, उसे अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशा और विश्वास है। हमें उम्मीद है कि लोग हमारी सरकार को उसके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर फिर से मजबूत जनादेश देंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास के साथ सरकार ने चुनौतियों पर काबू पाया है।

सीतारमण ने कहा ढांचागत सुधार किये गये, जन हितैषी सुधार किये गये। अर्थव्यवस्था को नई धार मिली है । देश को एक नई उम्मीद दी है।  हमारे दूसरे कार्यकाल में सरकार ने अर्थव्यवस्था को दोगुना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश ने महामारी पर काबू पाया, पंच प्राण का संकल्प लिया और अमृत काल की मजबूत नींव रखी।