Bamboo production

मध्यप्रदेश में निजी भूमि बाँस उत्पादन की योजना बनाने के निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने निजी भूमि (private land ) पर भी बाँस उत्पादन (bamboo production) की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 14 नवंबर, 2019 को भोपाल में मंत्रालय में बांस मिशन (Bamboo Mission) की बैठक में कहा है कि बाँस प्रदेश में रोजगार और आय का साधन बने। इस दिशा में विशेष प्रयास करने की जरूरत है।

उन्होंने इसके लिए वन और ग्रामीण क्षेत्रों में बाँस रोपण के साथ ही निजी भूमि पर भी बाँस उत्पादन (bamboo production) की योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंत्री उमंग सिंघार तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बाँस उत्पादन (bamboo production) के जरिए हम किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ ही बेरोजगारों को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बाँस से उत्पादित वस्तुओं का एक बहुत बड़ा बाजार पूरे विश्व में है। इसका लाभ मध्यप्रदेश को मिले, इसके लिए सुनियोजित प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाँस उत्पादन (bamboo production) में इस बात का ध्यान रखा जाए कि इससे जुड़े उद्योगों को कौन-सी गुणवत्ता के बाँस की आवश्यकता है।

उन्होंने बाँस उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग की आवश्यकता के अनुरुप बाँस उत्पादन (bamboo production) की योजना बनाने के निर्देश दिए।