Rajnath Singh

लक्षद्वीप में वायु सम्‍पर्क, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का निर्देश

नई दिल्ली, 13 जुलाई (जनसमा)। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लक्षद्वीप में वायु सम्‍पर्क, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया तथा इस मामले पर नागर विमानन मंत्रालय के साथ चर्चा करने को कहा।

जहाजरानी क्षेत्र में यह तय किया गया है कि जहाजरानी, बंदरगाह और पत्‍तन के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाना चाहिए जिसके लिए अन्‍य बातों के अलावा एक योजना बनाई गई है। जहाजरानी मंत्रालय ने 13 जहाजों और पोतों को शामिल करने के लिए ‘अनापत्ति’ दी है और गृह मंत्रालय इस बारे में जल्‍द फैसला करेगा।

इंटरनेट कनैक्‍टीविटी 106 एमबीपीएस से बढ़कर 318 एमबीपीएस हो गई है जिसे आप्टिकल फाइबर केबल बिछाकर और सुधारा जाएगा।

लक्षद्वीप के लिए गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में भूमि के मुआवजे, रिक्‍त पदों को भरने, शिक्षा, पीने के पानी की आपूर्ति, ऊर्जा खासतौर से स्‍वच्‍छ ऊर्जा, पर्यटन, मत्‍स्‍य पालन, उद्योग, तटवर्ती सुरक्षा और पोलीहाउस, ड्रिप तथा छिड़काव से सिंचाई सहित कृषि की आधुनिक टैक्‍नोलॉजी को लागू करने से जुड़े मुद्दों पर भी विस्‍तार से चर्चा की गई।

गृह मंत्री  राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में संघ शासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए गृह मंत्रालय से सम्‍बद्ध सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में गृह राज्‍य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, प्रशासक फिरोज खान, लक्षद्वीप के सांसद पी.पी. मोहम्‍मद फैजल, डॉ. कोयम्‍मा कोया, पी. जफर शाह, श्री पोन्‍नीक्‍कम शेकोया, डॉ. के.पी. कोया, एम.पी. सैयद मोहम्‍मद कोया और लक्षद्वीप के सचिव डॉ. तारिज टॉमस, गृह मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।