Transport

देश में अंतर-राज्यीय यात्री परिवहन 31 मार्च, 2020 तक स्थगित

नाॅवेल कोरोनावायरस (COVID-19)  के मद्देनजर  प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव एवं कैबिनेट सचिव द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ  एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतर-राज्यीय (Inter state) यात्री परिवहन  ( transport )  31 मार्च, 2020 तक स्थगित रहेगा।

यह भी निर्णय लिया गया कि 31 मार्च, 2020 तक सभी मेट्रो रेल सेवाएं (Metro trains) स्थगित रहेंगी।

यह भी निर्णय लिया गया कि देश के 75 जिलों में जहाँ कोरोना (COVID-19) की पुष्टि हुई है या लोगों की मौत हुई है उन जिलों में केवल अनिवार्य सेवाओं को परिचालित करने की अनुमति दी जाए।

File photo

31 मार्च, 2020 तक उपनगरीय रेल सेवाओं सहित सभी रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी तथापि, माल गाडि़यों को इससे छूट दी गई है।

सभी मुख्य सचिवों ने सूचित किया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) की अपील को जबर्दस्त एवं स्वतः स्फूर्त समर्थन मिला है।

COVID-19 का प्रसार कम से कम हो , इसके मद्देनजर  31 मार्च, 2020 तक अंतर-राज्यीय परिवहन (Transport) बसों सहित गैर-अनिवार्य यात्री परिवहन (Transport) की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए।