Misa

मीसा भारती को कथित बेनामी संपत्ति मामले में नए सम्मन जारी

नई दिल्ली, 17 अगस्त (जनसमा)। आयकर विभाग ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और दामाद की कथित बेनामी संपत्ति मामले में नए सम्मन जारी किए हैं। विभाग ने उनसे आगामी सोमवार को पेश होने के लिए कहा है।

राजद के प्रमुख और उनके परिवार से जुड़े बेनामी संपत्ति सौदों के सिलसिले में आयकर विभाग ने पिछली मई में दिल्ली और उसके आसपास 22 स्थानों पर छापेमारी की थी।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद और उनके परिवार भ्रष्ट भूमि सौदे में शामिल थे।

मीसा भारती जून में आयकर विभाग के सामने एक हज़ार करोड़ रुपए बेनामी संपत्ति सौदों के सिलसिले में पेश हुई थीं। नई दिल्ली में पांच घंटे से ज्यादा समय तक आई.टी के अधिकारियों ने उनके और उनके पति से पूछताछ की थी।