Security Forces

जम्मू-कश्मीर सरकार ने यात्रियों और पर्यटकों को यात्रा स्थगित करने की सलाह दी

जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ  तीर्थयात्रियों और कश्मीर घूमने आए  पर्यटकों के हित में एक सुरक्षा सलाह (Security advisory) जारी करते हुए कहा है कि वे घाटी में अपना प्रवास पर तुरंत समाप्त करदें और जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए आवश्यक उपाय करें।

सरकार ने यह सुरक्षा सलाह (Security advisory) अमरनाथ के दोनों यात्रा मार्गों दक्षिण की ओर के पहलगाम और उत्तर की ओर के बालटाल में संभावित आतंकी खतरों के मद्देनजर उठाया है।

इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जारहा है।

सरकार का कहना है कि आतंकी खतरों के नवीनतम खुफिया इनपुट को ध्यान में रखते हुए यह सुरक्षा सलाह (Security advisory) जारी की गई है।

फाइल फोटो    :   कश्मीर में सुरक्षा बल

यह भी जानकारी मिली है कि तलाशी अभियान के दौरान सेना को पाकिस्तान के आयुध कारखाने में बनी बारूदी सुरंग मिली है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

खबरों में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन (Lt Gen KJS Dhillon) के हवाले से बताया गया है कि सेना को हथियारों का भारी जखीरा मिला है जिसमें टेलीस्कोप और अमरीका में बनी एम 24 स्नाइपर राइफल भी शामिल है।

सुरक्षा बलों के अनुसार घाटी में आईईडी विस्फोटकों का खतरा बढ़ गया है।

सेना की चिनार कोर के जी.ओ.सी. लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों तथा राज्य पुलिस प्रमुख दिलबाग़ सिंह (State Police Chief Dilbagh Singh)  ने आज श्रीनगर में एक प्रेस कान्फ्रेस में जानकारी दी कि सेना, पुलिस और सी.आर.पी.एफ. ने बालटाल और पहलगाम से अमरनाथ जाने वाले रास्ते पर बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है।

इन हथियारों में पाकिस्तानी सेना के निशान वाली बारूदी सुरंगें तथा टेलिस्कोप लगी हुई अमेरिका निर्मित एम-24 स्नाइपर राइफल (Sniper rifle)  भी शामिल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि लश्कर तथा जैश और अंसार गज़वातुल हिंद के आतंकवादी पाकिस्तानी सेना की मदद से अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा हमला करने की तैयारी में हैं।

आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान जारी है और जैश के दो खूंखार आतंकवादियों फय्याज़ पंज़ू और मुना लाहौरी को मार गिराया गया है। ये दोनों पाकिस्तानी थे।

सुरक्षा बलों ने जैश के ऐसे पांच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जो आई.ई.डी. बनाने और हमलों के लिये उनका इस्तेमाल करते हैं।

आकाशवाणी ने सेना और पुलिस के अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि संघर्ष विराम उल्लंघन की आड़ में कश्मीर में LOC पर पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा बलों ने इन प्रयासों को निष्प्रभावी कर दिया है।