कानपुर टी-20 : पस्त हुए भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड को 148 रनों की चुनौती

कानपुर, 26 जनवरी | एकदिवसीय श्रृंखला में रनों का अंबार लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में ढह गई। इंग्लैंड ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया और फिर अपनी संतुलित गेंदबाजी से मेजबानों को 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रनों तक ही सीमित रखा।

भारत के लिए एक समय यह स्कोर भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने नाबाद रहते हुए 36 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा स्थानीय खिलाड़ी और बड़े अंतराल बाद टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना ने 23 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली।

लोकेश राहुल (8) के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान विराट कोहली (29) ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन क्रिस जोर्डन ने राहुल को 34 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया।

रैना, कोहली के साथ संभल पाते इससे पहले ही कोहली भी 55 के कुल योग पर आउट हो गए। युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट गए। इसी बीच रैना दूसरे छोर से तेजी से रन बटोर रहे थे।

धोनी मैदान पर उतरे तो उम्मीद थी कि रैना के साथ वह टीम को अच्छा स्कोर प्रदान करेंगे लेकिन 100 के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही बेन स्टोक्स ने रैना की गिल्लीयां बिखेर दीं।

मनीष पांडे मौके का फायदा उठाने में एक बार फिर नाकाम रहे और तीन रनों का योगदान ही दे सके। धोनी को हार्दिक पांड्या (9) का साथ भी नहीं मिला और वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में टाइमल मिल्स के हाथों लपके गए। परवेज रसूल पांच रनों का योगदान दे सके।

धोनी ने 27 गेंदों का समाना किया और तीन चौके लगाए।

इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। टाइमल मिल्स, क्रिसे जोर्डन, लियाम प्लांकट, बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।

–आईएएनएस