कानपुर को नई पहचान देने के लिए कानपुर विजन 2025 संगोष्ठी

Kanpuriya samajकानपुर की गरिमा और उसकी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कानपुर विजन 2025’ (Vision 2025 of Kanpur) को केन्द्र में रखकर एक नया अभियान शुरू किया गया है।

शुक्रवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दिल्ली स्थित कानपुरिया समाज वेलफेयर एसोसिएशन (केएसडब्ल्यूए) (Kanpuriya Samaj Welfare Association) की एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी हुई जिसमें ‘कानपुर विजन 2025’ (Vision 2025 of Kanpur) विषय पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और उद्योग जगत की हस्तियों ने कानपुर के समग्र विकास के संदर्भ में गंभीरता से विचार किया और उसे क्रियान्वित करने का संकल्प लिया।

कानपुर विजन 2025’ (Vision 2025 of Kanpur)  में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर कानपुर के खोये हुए गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए रचनात्मक कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे।

वाणिज्य और उद्योग जगत से जुड़े कानपुरिया समाज के अध्यक्ष शाश्वत अग्रवाल (Shashwat Agarwal) और वैकल्पिक अध्यक्ष विजय कांत मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आयकर विभाग के भूतपूर्व कमिश्नर और आईएनएस के सेक्रेट्री जनरल लव सक्सेना थे।

विजय कांत मिश्रा (V K Mishra) ने कानपुर विजन 2025’ (Vision 2025 of Kanpur) संगोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कि कानपुर को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान देने के लिए कानपुर के प्रवासियों और कानपुर से स्नेह रखने वालों के सहयोग से एक अभियान शुरू किया जाएगा।

कानपुर विजन 2025’ (Vision 2025 of Kanpur) संगोष्ठी में अशेष अग्रवाल (सहसचिव, केएसडब्ल्यू), शिरीष मिश्रा (विधि विशेषज्ञ एवं एडवोकेट), संजीव गर्ग (आर्थिक सलाहकार,जेके समूह), राहुल मेहता (भाजपा मीडिया अभियान सलाहकार) ने कानपुर क्षेत्र के विकास और उसकी गरिमा को चमकाने के लिए अनेक सुझाव दिये और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए अपनी भूमिका को रेखांकित किया।

कानपुर विजन 2025’ (Vision 2025 of Kanpur) संगोष्ठी में ऊर्जा और हरित ऊर्जा सलाहकार  अमित पाण्डे, वृत्तचित्र निर्माता, लेखक और मीडिया सलाहकार बृजेन्द्र रेही, वित्त सलाहकार सौरभ मिश्रा, ऑर्गेनिक फूड विशेषज्ञ मनु श्रीवास्तव और निर्भ्रांत अग्रवाल  आदि ने भी अपने विचार रखे।