Rusy

वर्तमान में देश में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की कमी : रूडी

जयपुर, 6 अगस्त। वर्तमान में देश में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के साथ पार्टनरशिप की गई है। इसके तहत भारतीय सेना से सेवानिवृत होने वाले फौजियों को प्रशिक्षणकर्ता बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह बात कही केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दो दिवसीय फेस्टिवल ऑफ एज्यूकेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन ‘द क्रिटिकेलिटी ऑफ स्किल डवलपमेंट एंड वोकेशनल ट्रेनिंग इन इंडिया’ के प्रोव्यू सत्र को संबोधित  करते हुए कही।

राजस्थान सरकार एवं जेम्स एज्युकेशन के संयुक्त तत्वाधान में  आयोजित कार्यक्रम में रूडी ने कहा कि राजस्थान कौशल विकास के क्षेत्र में देशभर में सबसे बेहतरीन कार्य कर रहा है।

रूडी ने कहा कि नीति निर्धारकों द्वारा समय के साथ- साथ शिक्षा को कौशल विकास के साथ जोड़ा गया है। इसी का परिणाम है कि अब आईटीआई प्रशिक्षणरत युवा भी 10 वीं 12 वीं पास युवा के समकक्ष माना जाता है ऎसे में उसके लिए रोजगार के नए अवसर खुल गए है।

उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इसलिए शिक्षा के साथ- साथ कौशल को भी साथ लेकर चलना जरुरी है।