राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने माली को राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी

भगवान बुद्ध मानवता की चिन्ता करने वाले देदीप्यमान प्रतीक : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 9 मई (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान बुद्ध उदार, आदर्शवाद और मानवता की चिन्ता करने वाले देदीप्यमान प्रतीक हैं। तथागत द्वारा करूणा, अहिंसा और समानता के बारे में दिये गये संदेश आध्यात्मिक मुक्ति की दिशा में मानवता के मार्ग के लिए प्रकाश स्तंभ के रूप में काम कर रहे हैं। भगवान बुद्ध की समानता, प्रेम, दया और सहिष्णुता की गहन शिक्षाओं की वर्तमान समय में भी प्रासंगिकता बढ़ रही है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमें सच्चाई और करूणा के मार्ग पर चलने और देश की प्रगति शांति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा देता है।

(फाइल फोटो)