mAadhaar logo

रेल यात्रा के लिए पहचान प्रमाणों में एम-आधार मान्य

नई दिल्ली, 13 सितंबर (जनसमा)।   रेल मंत्रालय ने रेल यात्रा के लिए किसी भी सुरक्षित श्रेणी में निर्धारित पहचान प्रमाणों में एक पहचान के रूप में  ‘mAadhaar app’ एम-आधार (मोबाइल ऐप एम-आधार पर आधार को यूआईडीएआई द्वारा लांच किया गया है) को स्वीकृति देने का निर्णय लिया है।

एम-आधार यूआईडीएआई द्वारा लांच किया गया मोबाइल ऐप है। इसपर कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। यह उसी मोबाइल नंबर से होगा जो आधार से जुड़ा है। आधार देखने के लिए व्यक्ति को अपना ऐप खोलना होगा और अपना पासवर्ड डालना होगा।

पासवर्ड डालने के बाद स्क्रिन पर आए एम-आधार को भारतीय रेल की किसी भी आरक्षित श्रेणी में पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।