मप्र : 50 जिलों में खोले जायेंगे ‘सखी’ सेंटर

भोपाल, 12 सिंतंबर (जस)। मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिये सभी 50 जिलों में वन-स्टॉप सेंटर ‘सखी’ खोले जायेंगे। साथ ही आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिये 29 प्रशिक्षण केन्द्र भी खुलेंगे। यह जानकारी मध्यप्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात के बाद दी।

अर्चना चिटनिस नई दिल्ली में मेनका गाँधी से मुलाकात करते हुए। 

महिला-बाल विकास मंत्री चिटनिस ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात कर बताया कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में सिर्फ एक ही वन-स्टॉप सेंटर इंदौर में स्थापित है, जबकि पूरे प्रदेश में इसकी आवश्यकता है। उनके आग्रह पर गांधी ने सभी जिलों में यह केन्द्र खोलने की स्वीकृति दी। वन-स्टॉप सेंटर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा संबंधी जानकारी देने का काम करता है। साथ ही योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ कैसे महिलाएँ उठायें, इसकी भी जानकारी केन्द्र में दी जाती है।

चिटनिस ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये 29 प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की स्वीकृति दी है। इससे प्रदेश की 92 हजार आँगनवाड़ी में कार्यरत कार्यकर्त्ताओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। अर्चना चिटनिस ने 79 बाल विकास परियोजनाएँ खोलने एवं 6000 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्री को सौंपा। उन्होंने कुपोषित बच्चों के लिये सामुदायिक केन्द्र की संख्या बढ़ाने की भी आवश्यकता बतायी।