Bhavna

अपहर्ताओं के शिकंजे से छूट भागी मलयाली अभिनेत्री भावना

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि, 18 फरवरी | मलयालम फिल्म जगत की अभिनेत्री भावना का शुक्रवार रात कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था, लेकिन वह किसी तरह उनके शिकंजे से बाहर निकल पाने में सफल रहीं। पुलिस ने कहा कि भावना का जब अपहरण किया गया उस वक्त वह त्रिशूर से कोच्चि लौट रही थीं। इस मामले में उनके कार चालक को हिरासत में लिया गया है।

केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भावना के अपहरण के पीछे शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है।

बेहरा ने कहा कि अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस की एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अपहरण की इस साजिश के पीछे शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

नेदुंबसेरी पुलिस ने अपहरण और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री के चालक की इस घटना में शामिल होने की आशंका है। ऐसी आशंका है कि वह घटना के लिए जिम्मेदार चार लोगों के गिरोह का सदस्य हो।

अभिनेत्री शुक्रवार देर रात फिल्म की शूटिंग के बाद त्रिशूर से कोच्चि लौट रही थीं, जब उनकी गाड़ी को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी। इसके बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच विवाद हुआ। टक्कर मारने वाली गाड़ी के यात्री अभिनेत्री की कार में जबरन घुस गए और उन्हें लेकर फरार हो गए। लेकिन दो घंटों तक उनके चंगुल में फंसे होने के बाद वह किसी तरह भागने में कामयाब रहीं। उन्होंने कहा कि अपहर्ताओं ने उन्हें पैसों के लिए परेशान करने की योजना के तहत उनकी कुछ तस्वीरें भी खींची।

अपहर्ताओं के शिकंजे से बचने के बाद भावना अपनी नई फिल्म के निर्देशक लाल के घर पहुंची, जिन्होंने बाद में इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

लाल ने कहा कि पुलिस ने उन्हें इस घटना की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस बारीकी से इस मामले की जांच कर रही है।

लोकसभा सदस्य और ‘मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष इनोसेंट ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से संपर्क करने की कोशिश की है।

इनोसेंट ने कहा, “मुझे उनके सचिव ने बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। मैं उनसे बाद में बात करूंगा। इस घटना के संदर्भ में मैंने पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा से बात की है और उन्होंने मुझे कार्रवाई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।”

वहीं, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने घटना पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, “यदि एक सेलिब्रिटी के साथ ऐसा होता है तो आम लोगों का क्या होगा? यह हैरान करने वाला है।”

–आईएएनएस