मनोहर लाल ने ‘टीकाकरण प्रोत्साहन कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया

चंडीगढ़, 17 दिसम्बर(जस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ‘टीकाकरण प्रोत्साहन कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया, जिसको पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर प्रदेश के 7 जिलों में शुरू किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने गुरूवार को यहां प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि पहले चरण में यह कार्यक्रम भिवानी, झज्जर, मेवात, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी तथा सोनीपत में चलाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश के 140 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का बिना क्रम से चयन किया गया है। यह प्रोत्साहन 0 से 12 माह तक के बच्चों को नियमित तौर पर टीकाकरण करवाने के लिए अभिभावकों को दिया जाएगा ताकि बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।

मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में शत प्रतिशत जन्म पंजीकरण को सुनिश्चित करें ताकि एक जनवरी, 2017 से कोई भी बच्चा पंजीकरण से वंचित न रहे।

इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाएगा, जिसमें जे-पाल समूह अपनी तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीकाकरण में कम भाग लेने वाले जिलों के लोगों को जागरूक करना है। इसके तहत प्रदेश के इन जिलों की 1408 एएनएम को कम्प्यूटर टेबलेट उपलब्ध करवाये जाएंगे, जोकि बच्चों का पूरा रिकार्ड रखेंगी। इतना ही नही, यही एएनएम बच्चों का टीकाकरण समय पर करवाने के लिए अभिभावकों को उनके मोबाइल पर एसएमएस भी करेंगी। इसके तहत एक वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न घातक बीमारियों से बचाने के लिए वर्ष में 5 टीके लगाये जाएंगे।