Memorandum

पत्रकार के खिलाफ एफआईआर पर राज्यपाल को ज्ञापन

आधार डाटा लीक का खुलासा करने वाले एक पत्रकार के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में शिमला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सोमचार को अध्यक्ष धनंजय शर्मा के साथ राजभवन, शिमला में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रेस क्लब ने इस कार्रवाई को अनुचित, अन्यायपूर्ण और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की कार्रवाई अनावश्यक है और वे प्रेस की स्वतंत्रता पर किए गए इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक अखबार को डराने का प्रयास ही नहीं बल्कि एक ऐसे प्रचलन की शुरूआत है  जिसे अभी रोका नहीं गया तो आने वाले समय में प्रेस और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।